बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के जमानिया स्टेशन के समीप 63226 डाउन वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन का बुधवार की रात अचानक इंजन फेल हो गया. पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल होने से डाउन लाइन का परिचालन तीन घंटे तक बाधित रहा. पंजाब मेल का दूसरा इंजन मांगकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. ट्रेन के इंजन फेल होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Advertisement
ट्रेन का इंजन फेल होने से तीन घंटे परिचालन बाधित
बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के जमानिया स्टेशन के समीप 63226 डाउन वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन का बुधवार की रात अचानक इंजन फेल हो गया. पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल होने से डाउन लाइन का परिचालन तीन घंटे तक बाधित रहा. पंजाब मेल का दूसरा इंजन मांगकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना […]
बताया जाता है कि बुधवार की शाम छह बजे बनारस स्टेशन से पटना के लिए 63226 डाउन वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन खुली. जैसे ही ट्रेन करीब साढ़े आठ बजे जमानिया स्टेशन से खुली. तभी अचानक ट्रेन के इंजन में खराबी आ गयी. ड्राइवर ने ट्रेन को रोक और काफी देर तक इंजन की खराबी को दूर करना चाहा, लेकिन ठीक नहीं कर सका.
सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच मचा हड़कंप
ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दिया. सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. करीब दो घंटे बाद पंजाब मेल का दूसरा इंजन मांगकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. पैसेंजर रात के एक बजे बक्सर पहुंची. कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा करना पड़ा.
जिसमें हावड़ा अमृतसर मेल को जमानिया स्टेशन, फरक्का को जमानिया आउटर पर, विभूति एक्सप्रस को धीना, हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस को सकलडीहा और डीडीयू-बक्सर पैसेंजर ट्रेन को कुछमन स्टेशन पर खड़ा किया गया. ट्रेन का इंजन फेल होने से बक्सर स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यात्रियों ने बताया कि जब भी पूछताछ केंद्र पर ट्रेन की जानकारी मांगी गयी तो कोई अधिकारी द्वारा सही जानकारी नहीं दिया गया. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम होने से भी स्टेशन पर बैठने के लिए जगह नहीं बचा था. बक्सर स्टेशन मास्टर रंजन कुमार ने बताया कि जमानिया में इंजन फेल हुआ था. दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement