बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सोमवार को सब्जी की खेती को नष्ट किये जाने के विरोध में महिला समेत तीन लोगों की जमकर पिटाई की गयी. तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है.
Advertisement
बक्सर : सब्जी की खेती नष्ट करने विरोध में महिला समेत तीन को पीटा
बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सोमवार को सब्जी की खेती को नष्ट किये जाने के विरोध में महिला समेत तीन लोगों की जमकर पिटाई की गयी. तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां […]
तीनों जख्मी जगदीशपुर गांव का रहने वाला भृगु सिंह, जयराम सिंह और सरस्वती देवी बतायी जाती है. बताया जाता है कि जयराम सिंह अपने गांव में सब्जी की खेती किये थे. रविवार को उनके गांव के रहने वाले राजनाथ सिंह उनके खेत से अपना ट्रैक्टर लेकर जाने लगे. खेत बर्बाद होता देखकर जयराम सिंह के पुत्र भृगु सिंह ने इसका विरोध किया. विरोध को लेकर राजनाथ सिंह, सरोज कुमार, शैलेंद्र, नगेंद्र और सत्येंद्र ने भृगु सिंह को पीटना शुरू किया.
अपने बेटे की पिटाई होते देखकर सरस्वती देवी और जयराम सिंह पहुंचे, तो सभी आरोपितों ने सरस्वती देवी और जयराम को पीटना शुरू कर दिया. किसी तरह स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराया. साथ ही सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सब्जी के खेत में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर दो पक्ष भिड़ गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement