बक्सर : बरसात से पूर्व स्वास्थ्य विभाग डायरिया से बचाव को लेकर कै-दस्त पखवारा शुरू करने जा रहा है. जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 जून से 5 जुलाई तक कै-दस्त पखवारा मनाया जायेगा. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर मॉनीटरिंग टीम गठित की जा रही है.
Advertisement
24 से 5 जुलाई तक मनेगा कै-दस्त पखवारा
बक्सर : बरसात से पूर्व स्वास्थ्य विभाग डायरिया से बचाव को लेकर कै-दस्त पखवारा शुरू करने जा रहा है. जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 जून से 5 जुलाई तक कै-दस्त पखवारा मनाया जायेगा. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने के लिए जिला एवं […]
कार्यक्रम को लेकर मोबाइल टीम भी गठित की जायेगी. कार्यक्रम के लिए एएनएम को विशेष ट्रेनिंग देने को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी की जा रही है. इसके अंतर्गत जीरो से पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे के परिवार को लाभ दिया जायेगा. इस उम्र के बच्चों के माता-पिता को विशेष रूप से जानकारी दी जायेगी, जिससे डायरिया का नियंत्रण समय पर किया जा सके.
पखवारा के दौरान पांच वर्ष तक के बच्चों के हर परिवार का टीम द्वारा निरीक्षण एवं जानकारी दी जायेगी. 0-2 वर्ष तक के बच्चों के माताओं को स्तनपान उम्र के अनुरूप पूरक पोषाहार की जानकारी देने के साथ ही हाथों की साफ-सफाई के महत्व के विषय में भी बताया जायेगा. दस्त से ग्रसित बच्चों को पहचान कर एएनएम अथवा नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर करना आवश्यक है. जिले में अपने स्तर से पांच वर्ष तक के बच्चों की जनसंख्या अथवा माइक्रो प्लान के अनुसार आशा को आरएस पैकेट वितरण को लेकर सुनिश्चित कराना है.
आशा व एएनएम द्वारा महिला मंडल की बैठक में ओआरएस घोल बनाने की विधि को प्रदर्शित कर प्रशिक्षण देगी. पखवारे को सुचारु रूप से संचालन को लेकर मोबाइल टीम भी गठित की जायेगी. जो नगरपालिका व नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर शहरी क्षेत्र के झुग्गी झोंपड़ी, अनाथालय, सड़क पर रहने वाले बच्चे, प्रवासी आबादी इत्यादि के बीच कार्य करेगा. इन क्षेत्रों में पोस्टर बैनर लगाने की भी जिम्मेदारी इनकी होगी.
दिखे जब यह लक्षण तो पहुंचें अस्पताल
बच्चा ज्यादा बीमार लग रहा हो, पानी जैसा लगातार मल हो रहा हो, बार बार उलटी होना, अत्यधिक प्यास लगना, पानी न पी पाना, बुखार होना, मल में खून आ रहा हो तो ऐसे लक्षण के बाद शीघ्र ही मरीज को अस्पताल पहुंचाना आवश्यक है.
एएनएम द्वारा की जाने वाली गतिविधि
पखवाड़े के दौरान 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माताओं के साथ बैठक करना एवं डायरिया नियंत्रण संबंधी जानकारी प्रदान करना और उसके उपयोग हाथ धोने के तरीके एवं खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देना दस्त से ग्रसित अति कुपोषित बच्चों को रेफर करना शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement