11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में झुलस रहा तन, रात में ऊमस से करवट बदलते बीत रही रात

बक्सर/चौसा : गर्मी का सितम जारी है. बाहर निकलते ही तन झुलसने लगा है. तेज धूप की तपिश ने एक तरफ दिन में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. वहीं ऊमस से लोगों की रातें करवट बदलते बीत रही है. सूरज की तपिश से लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. सुबह […]

बक्सर/चौसा : गर्मी का सितम जारी है. बाहर निकलते ही तन झुलसने लगा है. तेज धूप की तपिश ने एक तरफ दिन में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. वहीं ऊमस से लोगों की रातें करवट बदलते बीत रही है. सूरज की तपिश से लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. सुबह सूर्य के उगते ही धूप शरीर को बेधने लगती है.

दस बजे के बाद तो आसमान जैसे आग बरसने लगी हो. दिन प्रतिदिन गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिदिन बढ़ती जा रही धूप के सितम व लू के थपेड़े बदन को बेध रही है. मौसम का अभी तल्ख तेवर देख आशंका जतायी जा रही है कि आने वाले समय में मुश्किल भरा हो सकता है.
कभी ऊमस तो कभी लू वाली गर्मी लोगों को परेशान करके रख दिया है. गर्मी बढ़ते प्रकोप ने लोगों को अब हैरान करने लगा है. अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. उलटी, दस्त, सर्दी, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ने लगी है. सुबह 10 बजे के बाद शाम चार बजे तक विभिन्न चौक-चौराहों व बाजारों में लोग नहीं दिख रहे हैं. गर्मी बढ़ने के साथ ही ठंडा पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें