बक्सर : पुणे-पटना एक्सप्रेस के मेमो को पैसेंजर ट्रेन को ड्राइवर को देने के चलते पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गयी है. सूत्रों ने बताया कि मेमो पुणे-पटना एक्सप्रेस का था, जिसमें पुणे-पटना को आगे रवाना करने के लिए मेमो दिया गया था. साथ ही ट्रेन का प्वाइंट भी बदल दिया गया था, लेकिन कर्मी की लापरवाही से मेमो को पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर को दे दिया गया.
Advertisement
कर्मचारी की लापरवाही से बेपटरी हुआ इंजन
बक्सर : पुणे-पटना एक्सप्रेस के मेमो को पैसेंजर ट्रेन को ड्राइवर को देने के चलते पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गयी है. सूत्रों ने बताया कि मेमो पुणे-पटना एक्सप्रेस का था, जिसमें पुणे-पटना को आगे रवाना करने के लिए मेमो दिया गया था. साथ ही ट्रेन का प्वाइंट भी बदल दिया गया था, लेकिन कर्मी […]
मेमो को बिना देखे ही पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को आगे बढ़ा दिया. जबकि अगर प्वाइंट बदल दिया गया होता तो शायद यह घटना नहीं घटती. शुक्र यह है कि ट्रेन बहुत धीमी थी. इसी के चलते एक बड़ा घटना होने से टल गया.
कर्मचारी पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई : पैसेंजर ट्रेन के डीरेल होने के बाद रेलवे पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. गलत मेमो देने के मामले में रेलवे कर्मचारी के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर सकता है.फिलहाल एक टीम का गठन कर रेलवे पूरे मामले की जांच करा रहा है. बहुत जल्द कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होने की संभावना है.
इन ट्रेनों को परिचालन हुआ बाधित : अप की नार्थ इस्ट एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, अगरतल्ला-हाबिजगंज एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन को जहां-तहां खड़ा किया गया. डाउन की लोकमान्य तिलक राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, बागमति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक घंटे से लेकर दो घंटे तक खड़ी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement