12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति ले उड़े चोर

बक्सर/ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर प्रखंड के गहौना पंचायत के धन छपरा गांव में प्राथमिक विद्यालय में बुधवार की रात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति उड़ा लिये. गुरुवार की सुबह प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना ब्रह्मपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. […]

बक्सर/ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर प्रखंड के गहौना पंचायत के धन छपरा गांव में प्राथमिक विद्यालय में बुधवार की रात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति उड़ा लिये. गुरुवार की सुबह प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना ब्रह्मपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक विश्वामित्र मिश्रा ने बताया कि बुधवार को पढ़ाई के बाद विद्यालय बंद कर वे घर चले गये थे. गुरुवार की सुबह विद्यालय पहुंचे तो देखा कि विद्यालय का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो अलमीरा का भी ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने अन्य कमरों में जाकर देखा कि बच्चों को खाने वाली सामग्री भी गायब है.
साथ ही स्पीकर, यूनिट एंप्लीफायर समेत कई सामान गायब हैं. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना ब्रह्मपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही प्रधानाध्यापक के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष टीएन तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि देखना में ऐसा लगता है कि विद्यालय के किसी कर्मी ने घटना को अंजाम दिया है. वह विद्यालय के अभिलेखा को गायब करने के लिए चोरी की घटना की तरह दिया गया है. ताकि किसी को शक ना हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें