बक्सर : बिहार दिवस के अवसर पर होनेवाली पेंटिंग एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जिले में किया गया. इसमें प्रखंडों से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. पेंटिंग एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता बालक एवं बालिकाओं वर्ग के लिए अलग-अलग आयोजन किया गया.
Advertisement
पेंटिंग में छात्र-छात्राओं ने बिखेरा जलवा
बक्सर : बिहार दिवस के अवसर पर होनेवाली पेंटिंग एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जिले में किया गया. इसमें प्रखंडों से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. पेंटिंग एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता बालक एवं बालिकाओं वर्ग के लिए अलग-अलग आयोजन किया गया. पत्र लेखन में बालिका वर्ग से 11 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें […]
पत्र लेखन में बालिका वर्ग से 11 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें आदर्श मध्य विद्यालय नया बाजार बक्सर की सोनम कुमारी ने प्रथम, मध्य विद्यालय, नेनुआ की पूजा कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.
वहीं पत्र लेखन में बालक वर्ग में आदर्श मध्य विद्यालय, इटाढ़ी के कृष्ण कुमार पांडेय ने प्रथम एवं मध्य विद्यालय, मुरार के ऋतिराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आदर्श मध्य विद्यालय इटाढ़ी के अंकित कुमार, मध्य विद्यालय, निमेज के मंतोष कुमार द्वितीय स्थान एवं गौरीशंकर मध्य विद्यालय, बक्सर के आशुतोष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय, तियरा की अनु प्रिया कुमारी ने प्रथम, कुंवर सिंह मध्य विद्यालय, बक्सर की सिया कुमारी ने द्वितीय एवं मध्य विद्यालय, शिवपुर पूर्वी की रीमा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिन्हें विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement