डुमरांव (नगर) : तत्काल टिकट काउंटर पर मंगलवार को दलालों की घुसपैठ देख यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों के आक्रोश देख दलाल कतार से निकल कर फरार हो गये. रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण तत्काल बुकिंग काउंटर पर दलालों का वर्चस्व कायम रहने से स्थानीय लोग काफी आक्रोश में है. बुकिंग कांउटर के खुलते ही सबसे पहले दलाल लाइनों में लगकर टिकट लेना शुरू कर देते हैं.
जबकि ग्रामीण क्षेत्रों आने वाले लोग टिकट न मिलने के कारण बैंरग वापस लौटने को मजबूर हैं. मंगलवार को बुकिंग काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में टिकट कटाने को लगे यात्री दलालों को देख हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों के आक्रोश को भांप कर टिकट दलाल काउंटर छोड़ कर फरार होना ही बेहतर समझा.
यात्री राजेश, श्याम गुप्ता, रौशन सिंह सहित अन्य यात्रियों ने बताया कि आरपीएफ की जिम्मेवारी होती है कि स्टेशन परिसर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखे, लेकिन डुमरांव स्टेशन पर तो दलालों की चांदी कट रही है.
* तत्काल टिकट काउंटर पर दलालों की घुसपैठ देख यात्री हुए आक्रोशित
* यात्रियों के आक्रोश को देख कर फरार हुए दलाल