17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, पांच लोग जख्मी

डुमरांव : स्टेट हाईवे 79 सड़क पर बुधवार की रात बेकाबू बोलेरो ने एक ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायलों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देख दो जख्मियों बनारस रेफर कर दिया. इस मामले में […]

डुमरांव : स्टेट हाईवे 79 सड़क पर बुधवार की रात बेकाबू बोलेरो ने एक ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायलों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देख दो जख्मियों बनारस रेफर कर दिया. इस मामले में डुमरांव पुलिस ने चौकीदार बबन सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज कर दोनों वाहनों को जब्त किया है. बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब नौ बजे बोलेरो पर सवार चार युवक डुमरांव की ओर आ रहे थे.

वहीं विपरीत दिशा से एक ट्रैक्टर तेज गति से जा रहा था. इसी दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी और सड़क पर पलट गया. जख्मियों को इलाज के लिए पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि बोलेरो वाहन मालिक नावाडीह निवासी ध्रुव कुमार राय की बतायी जाती है जबकि ट्रैक्टर मुंगाव के रहने वाले रोशन कुमार चला रहे थे. डॉक्टरों ने राहुल कुमार राय और रौशन कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने जख्मियों के परिजनों को इसकी सूचना दी है. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें