शेष अन्य की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन
Advertisement
विवाद में किशोर की गोली मार कर हत्या
शेष अन्य की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में शादी समारोह में भोज के दौरान हुए विवाद में एक किशोर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच करते हुए […]
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में शादी समारोह में भोज के दौरान हुए विवाद में एक किशोर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच करते हुए इस मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक शहर के धोबीघाट का रहनेवाला सोनू पाल बताया जाता है.
गिरफ्तार किशोर शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी का रहनेवाला शेखर सिंह बताया जाता है. बताया जाता है सोनू पाल अपने दोस्त सद्दाम के साथ वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में सोमवार की शाम दोस्त संतोष कुमार के तिलक में शामिल होने गया था. शादी में किसी बात को लेकर सोनू पाल का शेखर सिंह के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि शेखर सिंह के गुट ने सोनू पाल पर चाकूबाजी कर दी लेकिन स्थानीय लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत करा दिया.
इसके बाद सोनू और उसके दोस्त के साथ खाना खाने के बाद अपने घर पैदल आ रहे थे. इसी बीच वीर कुंवर सिंह स्थित एक स्कूल की समीप पहले से घात लगाये शेखर सिंह और उसके दोस्तों ने सोनू पाल के सीने में गोली मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं सोनू के दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शेखर सिंह को वीर कुंवर सिंह कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में किशोर को गोली मारी गयी है. इस मामले में शेखर सिंह समेत दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इस मामले में एक किशोर शेखर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपित नाबालिग हैं. शादी समारोह में विवाद को लेकर गोली मारी गयी है. सभी की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस मामले में फरार अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement