बक्सर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व युवा हृदय सम्राट राहुल गांधी का 48वां जन्मदिन धूमधाम से मंगलवार को मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन नगर के मलिन बस्ती में किया गया, जिसके तहत खलासी मोहल्ला, कमला टोली में गरीब एवं असहाय बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री एवं मिठाई बांटा गया. कार्यक्रम का नेतृत्व बक्सर कांग्रेस नेता डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ओझा ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बक्सर लोकसभा कांग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि युवा हृदय सम्राट राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अपने स्थान को पुनः प्राप्त करेगी और कुछ समय के बाद फिर से भारत की नंबर वन पार्टी बन जायेगी.
संबोधित करते हुए डॉक्टर सत्येंद्र ओझा ने कहा कि हम सब बक्सरवासी कांग्रेस के हाथों को मजबूत करके देश के प्रधानमंत्री बनाकर चयन की सांस लेंगे. कार्यक्रम में अजय कुमार मिश्रा, अजीत यादव, अयूब खान, मोहम्मद इलियास, शंभु यादव, विकास, राहुल कुमार, मुबारक शमी समेत अन्य शामिल थे.