बक्सर : शराब तस्करों के मंसूबों पर उत्पाद विभाग ने बुधवार की अहले सुबह एक बार फिर पानी फेर दिया. उत्पाद विभाग ने एक कार से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. यूपी से शराब की खेप बक्सर ले जायी जा रही थी. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार युवक शहर के सिविल लाइन के रहनेवाले टिंकू कुमार, राजू कुमार, अनुज कुमार और पिंटू कुमार बताये जाते हैं. उत्पाद अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी बीच एक कार से चार लोग आ रहे थे. पुलिस को शक हुआ तो चारों अपने कार तेज से करके भागने लगे.
वहीं उत्पाद विभाग की टीम भी उनका पीछा करना शुरू की, जहां टीम ने कथकर गांव के समीप कार को पकड़ लिया. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से 1102 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. वहीं कार में सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि चारों से पूछताछ की जा रही है. उत्पाद अधिनियम के तहत चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कार के नंबर की भी जांच की जा रही है.