13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट कारोबार की आड़ में शराब की तस्करी का हुआ भंडाफोड़

27 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रैक्टर का चालक गिरफ्तार पिछले 15 दिनों से उक्त ट्रैक्टर से हो रही थी शराब की तस्करी बक्सर : ईंट की आड़ में शराब की हो रही तस्करी का उत्पाद विभाग ने भंडाफोड़ किया है. उत्पाद विभाग की रेडिंग टीम ने देवल पुल से ईंट से भरे एक ऐसे ट्रैक्टर […]

27 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रैक्टर का चालक गिरफ्तार

पिछले 15 दिनों से उक्त ट्रैक्टर से हो रही थी शराब की तस्करी
बक्सर : ईंट की आड़ में शराब की हो रही तस्करी का उत्पाद विभाग ने भंडाफोड़ किया है. उत्पाद विभाग की रेडिंग टीम ने देवल पुल से ईंट से भरे एक ऐसे ट्रैक्टर को पकड़ा है,जिसमें तहखाना बना हुआ था. तहखाना में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें रखी गयी थीं. ट्रैक्टर के डाला को एक विशेष डिजाइनिंग देकर बनाया गया था, जिससे पिछले 15 दिनों से शराब की तस्करी की जा रही थी. इस बात का खुलासा ट्रैक्टर के चालक ने उत्पाद विभाग के समक्ष किया है. रेडिंग टीम ने ट्रैक्टर के तहखाने से 27 कार्टन शराब की बड़ी खेप जब्त की है. शराब को यूपी के देवल थाना क्षेत्र के भाटी गांव स्थित एक ईंट भट्ठे से रोहतास जिले के दावत थाना क्षेत्र के क्वाथ भेजा जा रहा था. गिरफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने खुद को रोहतास जिले के दावत थाना क्षेत्र के क्वाथ गांव निवासी छोटक पासवान बता रहा है.
चालक ने बताया है कि पिछले 15 दिनों से उक्त ट्रैक्टर से शराब की तस्करी इसी रास्ते से हो रही थी. ट्रैक्टर के डाला के ऊपर ईंट के होने से किसी को शक नहीं होता था. उत्पाद अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी-बिहार को जोड़नेवाला देवल पुल से ट्रैक्टर से शराब की तस्करी की जा रही है. गुरूवार की सुबह जांच अभियान चलाया गया, जहां यूपी से आ रही एक ट्रैक्टर पर पड़ी. ट्रैक्टर पर ईंट लदा हुआ था. पुलिस ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली तो ट्रैक्टर के तहखाने से करीब 27 कार्टन शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि शराब यूपी के दिलदारनगर से रोहतास जिले के दावथ थाना के क्वाथ गांव सप्लाई करने के लिए सप्लायर ले जा रहा था. अभी उससे पूछताछ की जा रही है. ट्रैक्टर का नंबर मिटा हुआ है. उसकी भी जांच की जा रही है. वाहन मालिक और चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी में उत्पाद दारोगा संजय कुमार, हैदर अली, उत्पाद सिपाही अमलेश तिवारी, रामजी चौधरी, राजेश कुमार व रवींद्र कुमार शामिल थे.
गिरफ्तार चालक की निशानदेही पर छापेमारी जारी : गिरफ्तार चालक छोटक पासवान ने उत्पाद विभाग को पूछताछ के दौरान धंधे में शामिल कई कारोबारियों के नाम बताये हैं. पुलिस उसी के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शराब तस्करी का मास्टरमाइंड अभी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. ट्रैक्टर से 13 सौ बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें