Advertisement
घर में था तिलक, जल लेने गया युवक डूबा
बड़हरा : कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआं गंगा घाट पर भाई के तिलक में पूजा के लिए जल लेने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. उसकी पहचान बलुआं गांव निवासी नंदजी यादव के पुत्र रवि यादव (15 वर्ष) पुत्र के रूप में हुई है. यह घटना रविवार की सुबह करीब 6 बजे […]
बड़हरा : कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआं गंगा घाट पर भाई के तिलक में पूजा के लिए जल लेने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. उसकी पहचान बलुआं गांव निवासी नंदजी यादव के पुत्र रवि यादव (15 वर्ष) पुत्र के रूप में हुई है. यह घटना रविवार की सुबह करीब 6 बजे की है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह छात्र अपने घर में पूजा करने के लिए गंगाजल लाने के लिए गया था. इसी बीच व गंगा नदी में नहाने लगा. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण वह डूबने लगा. वहां खड़े लोगों की नजर जब तक उस पर पर पड़ती, तब तक वह गहरे पानी में समा चुका था. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका शव नहीं निकल सका. इसके बाद गोताखोरों व स्थानीय मछुआरों ने नदी में महाजाल डालकर उसके शव को खोज निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.
आज ही कसाप से बड़े भाई का आनेवाला था तिलक : ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के बड़े भाई सचिन यादव का तिलक कसाप गांव रविवार को आनेवाला था. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही थी. इसी बीच गंगा नदी से जल लाने के लिए अपने गांव के समीप के गंगा घाट पर गया था, जहां स्नान कर रहे रवि को गहरे पानी मे चला जाने से मौत हो गयी. उसके घर में मांगलिक गीतों की जगह परिजनों की चीत्कार सुनाई दे रही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement