10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ के नीचे जमीन से 430 बोतल शराब बरामद

जमीन में गाड़ कर रखी गयी थीं शराब की बोतलें घटनास्थल पर पहुंचे एसपी, शुरू की जांच बक्सर : एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एक पेड़ के नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर जुट गयी है. बताया जाता है कि गुप्त […]

जमीन में गाड़ कर रखी गयी थीं शराब की बोतलें

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी, शुरू की जांच
बक्सर : एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एक पेड़ के नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर जुट गयी है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना मिली थी कि नारायणपुर मुख्य सड़क पर महदह गांव के समीप एक महुआ के पेड़ के नीचे शराब को छिपाकर रखा गया है. पुलिस ने एसआई रौशन के नेतृत्व में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पेड़ के नीचे खुदाई कर 430 बोतल शराब बरामद की. पुलिस ने शराब को जब्त कर थाने ले गयी. साथ ही तस्करों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं शराब बरामदगी की सूचना मिलते ही एसपी मो. अब्दुल्लाह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये.
उन्होंने थानाध्यक्ष को मामले को गंभीरता से लेने को कहा. साथ ही तस्करों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि पेड़ के नीचे जमीन में शराब को गाड़ कर रखा गया था. सूचना मिलते ही छापेमारी कर शराब बरामद की गयी. तस्करों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में खलबली मच गयी है. इस बात की चर्चा दिन भर क्षेत्र में होती रही.
शराब पीना पड़ा महंगा पुलिस ने भेजा जेल
सिमरी. थाना क्षेत्र के आशा पडरी स्थित मिठाई की दुकान में बैठकर शराब पीना तीन युवकों को महंगा पड़ गया. आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार को आशा पडरी स्थित एक मिठाई की दुकान में तीन युवक बैठकर शराब पी रहे थे तभी वहां से गुजर रही पुलिस की नजर पड़ी और उन्हें पकड़ कर थाने ले लायी, जहां मेडिकल जांच में पुष्टि होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक सत्येंद्र शाह, मोहम्मद इबरुद्दीन अंसारी व अनिल कमकर बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें