बक्सर : चौसा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक में एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गेट का पाइप टूट गया. पाइप टूटने से क्रॉसिंग के फाटक को बंद करने में परेशानी होने लगी. इस तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने के एक घंटे बाद परिचालन को शुरू किया. वहीं चालक बस लेकर भागने में सफल रहा. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उक्त ट्रेनों के आगमन की सूचना पर गेटमैन फाटक बंद कर रहा था तभी कोचस की तरफ से आ रही एक बस ने गेट में जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर मारने के बाद बसचालक बस को लेकर भाग गया. गेटमैन ने बस को चिह्नित कर लिया. इस टक्कर से फाटक का पाइप टूट गया. इसके बाद दूसरा लोहे का पाइप लगाकर अस्थायी रूप से गेट को बंद किया गया. वहीं घटना के बाद आरपीएफ ने बस की जब्ती एवं चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि बस की पहचान हो गयी है.