डुमरांव : दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक डॉक्टर की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक गुरुवार की रात बक्सर-मोकामा शटल से दवा की खरीदारी कर वापस डुमरांव लौट रहा था कि ट्रेन से उतरने के दौरान असंतुलित होकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा. मृतक की पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के बसांव कला गांव निवासी धरीक्षण सिंह के पुत्र डॉ सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई है. मृतक इटाढ़ी बाजार में अपना निजी क्लिनिक चलाता था.
हादसे की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंच क्षत-विक्षत शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दी. मृतक के पास से बरामद कागजात के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजन आनन-फानन में स्थानीय स्टेशन पहुंचे और शव व कागजात की पहचान की. परिजनों ने बताया कि मृतक ग्रामीण डॉक्टर के रूप में रोगियों को सेवा करते थे. इसके लिए महीने में चार या पांच बार पटना की दौड़ लगाते थे. गुरुवार को भी सुबह में घर से पटना के लिए निकले थे. पटना से बक्सर शटल सवारी गाड़ी पकड़ कर डुमरांव लौट रहे थे. ट्रेन से उतरने के दौरान यह हादसा हुआ. रेल पुलिस के पोस्ट प्रभारी वशिष्ठ सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया.