आरपीएफ के जवानों ने बचायी जान, हुई पूछताछ
Advertisement
दो बच्चों के साथ महिला ट्रेन के आगे कूदी
आरपीएफ के जवानों ने बचायी जान, हुई पूछताछ बक्सर : जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र की एक महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद गयी. घटना में महिला और उसके दोनों बच्चों को आरपीएफ के जवानों ने बचा लिया. बताया जाता है सिकरौल थाना के देकुली डेरा गांव के रहनेवाले कन्हैया सिंह […]
बक्सर : जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र की एक महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद गयी. घटना में महिला और उसके दोनों बच्चों को आरपीएफ के जवानों ने बचा लिया. बताया जाता है सिकरौल थाना के देकुली डेरा गांव के रहनेवाले कन्हैया सिंह की पत्नी रेणु देवी सोमवार की दोपहर अपने दो बच्चों के साथ बक्सर स्टेशन पर पहुंची. वहां दोनों बच्चों के साथ अप में आ रही श्रमजीवी एक्सप्रेस के आगे कूद गयी. हालांकि संयोग अच्छा था कि ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के जवानों ने तीनों को खींच लिया.
आरपीएफ के जवानों ने महिला और उसके दोनों बच्चों को पोस्ट पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि महिला अपने दो बच्चों के साथ पारिवारिक कलह में आत्मदाह करने आयी थी. महिला से पूछताछ की जा रही है. साथ ही इसकी सूचना इसके परिजनों को दे दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement