11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे खड़े दो लोगों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक मरा

जख्मी हालत में दूसरा हुआ रेफर, पुलिस कर रही छानबीन डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में रविवार की रात तेज रफ्तार में आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने दो लोगों को धक्का मार दिया, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया. […]

जख्मी हालत में दूसरा हुआ रेफर, पुलिस कर रही छानबीन

डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में रविवार की रात तेज रफ्तार में आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने दो लोगों को धक्का मार दिया, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया. जबकि दूसरे को गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया. घटना रविवार की रात करीब 9:30 बजे की है. मृतक की पहचान कोरानसराय निवासी कमलाकान्त तिवारी के पुत्र नागमणि तिवारी (41 वर्ष) के रूप में हुई है.
मृतक किसान बताया जाता है. जबकि जख्मी कोरानसराय के ही भोला पासवान है, जिसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. पुलिस हादसे में शामिल ट्रकचालक की खोज में जुट गयी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक कोरानसराय चौक के समीप सड़क किनारे खड़े होकर युवक से बातचीत कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़े दोनों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया. जब स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला मचाया तो ट्रकचालक वाहन की गति तेज कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
खबर पाकर बेहोश हुई पत्नी : हादसे के बाद जैसे ही यह मनहूस खबर पत्नी उर्मिला को मिली वह बेहोश होकर गिर पड़ी. परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने सांत्वना बढ़ाया. वहीं पिता की मौत पर परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. मृतक के दो बेटे व तीन बेटियां हैं. पिता की मौत के बाद परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक के बड़े बेटे आशीष कुमार ने बताया कि अचानक हुए इस हादसे से भाई-बहनों की परवरिश करना एक समस्या बन गयी.
खेती के भरोसे जलता था चूल्हा : हादसे के बाद कोरानसराय में मातम पसर गया. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. एक पल के लिए लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि नागमणि की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी होनहार व मेहनतकश किसान था. खेती के बदौलत ही बच्चों की परवरिश के साथ-साथ पढ़ाई-लिखायी भी आसानी से चल रहा था. एकाएक इस घटना से परिजनों में मायूसी छा गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें