बक्सर : मौसम के लगातार बदलने के बाद भी ट्रेनों की चाल नहीं बदली है. प्रतिदिन करीब एक दर्ज ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटे की देरी से चल रही है. कई ट्रेनें तो एक दिन बाद कर स्टेशन पहुंची. मौसम साफ होने के बाद भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब 3 घंटे से लेकर 12 घंटे की देरी से चल रही है.
ट्रेनों के लेटलतीफ होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अप और डाउन की ट्रेनें अधिकांश लेट चल रही है. भागलपुर से चलकर आनंद बिहार को जाने वालों को गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 12 घंटे की देरी से बक्सर पहुंची. साथ ही, डाउन में नार्थ ईस्ट भी अपने निर्धारित समय से 8 घंटे की देरी से बुधवार को बक्सर पहुंची. वहीं डाउन की श्रमजीवी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 6 घंटे की देरी से पहुंची.
वहीं आप और डाउन की तूफान एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 2 से लेकर 5 घंटे की देरी से बक्सर पहुंची. ट्रेनों को लगातार देरी से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि मौसम ठीक होने के बाद भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही है.