कार्यक्रम . प्रभु यीशु के अवतरण समारोह में जमकर झूमे श्रोता
Advertisement
आपसी सौहार्द व भाईचारे का दिया संदेश
कार्यक्रम . प्रभु यीशु के अवतरण समारोह में जमकर झूमे श्रोता डुमरांव : एनएच 84 के प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया. सोमवार की देर शाम इस समारोह में प्रभु यीशु के स्वागत में दरबार सजा. इस दौरान यीशु के अवतरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक श्रोता झुमते […]
डुमरांव : एनएच 84 के प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया. सोमवार की देर शाम इस समारोह में प्रभु यीशु के स्वागत में दरबार सजा. इस दौरान यीशु के अवतरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक श्रोता झुमते रहे. लोगों में उत्साह बना रहा. इस दौरान बतौर मुख्य तिथि सीजेएम शशिकांत चौधरी ने अपने संबोधन में मानवता की सेवा एवं आपसी सौहार्द को बढ़ावा को लेकर संदेश दिया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का मुख्य उद्देश्य समाज को समाज से जोड़ने व प्रेम से प्रेम के पथ पर चलने का संचार होता है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन अस्पताल के चेयरमैन डॉ आरके सिंह ने बेहतरीन अंदाज में किया. अस्पताल प्रशासन ने आगत अतिथियों को बुके व पुष्प देकर स्वागत किया.समारोह में देर रात तक बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. अमनदीप के एकाकी गीत से श्रोता झूमते रहे. नेहा, मीनाक्षी, मधु, खुशी और शिवांगी के सामूहिक संगीत पर लोगों ने जमकर ताली बजायी. प्रदीप, अमृत, सागर व अभिषेक की जोड़ी ने धमाल मचाया. इस दौरान ब्रेक डांस, जुगल गीत व संगीत पर दर्शक आखिर तक जमे रहे. सदर एसडीओ गौतम कुमार ने छू कर मेरे मन को किया इशारा की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया.
प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए नाटक की प्रस्तुति की गयी, जिसमें अनोखे तारे को देख यीशु के जन्म का पता लगाया गया. मरियम संगीता, राजा प्रतीक की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम में डीडीसी अरविंद कुमार, एसडीओ प्रमोद कुमार, डीएसपी कमलापति सिंह, मो. इख्तार, कुन्नू सिंह, डॉ सुभाष मनेवल, डॉ प्रेम मशीहा, डॉ एटीक, शिवांगी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement