बक्सर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने कई मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन कर धरना दिया. प्रदर्शन संघ के राज्य कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार किया गया. धरने की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष हरेराम सिंह ने की.
धरने को संबोधित करते हुए जिला मंत्री आनंद कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार संविदा पर बहाली कर नौजवानों का शोषण कर रही है, जिसके खिलाफ आंदोलन तेज करने की आवश्यकता है.
धरने के माध्यम से वक्ताओं ने बताया कि 10 जून को पूरे बिहार में सिविल सर्जन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
इस अवसर पर विनोद कुमार श्रीवास्तव, लालबाबू राम, भरत गिरी, शहाबुद्दीन, मो.अलाउद्दीन, सुरेन्द्र कुमार, सुनीता कुमारी, गायत्री सिन्हा, अर्चना सिन्हा, चंद्रकांता कुमारी, प्रमिला देवी, शशि कुमारी, माया देवी, अजीत कुमार, राजाराम सिंह, उदय कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित थे.