बक्सर : चहुंओर हरियाली, बच्चों की फिसलन पट्टी, झूले, बुजुर्गों को सुकून देने वाली कुर्सियां एवं सुबह सैर पर निकलने वाले लोगों को व्यायाम के लिए सुकून भरी जगह की तलाश शायद अब पूरी हो सकेगी. इसके साथ ही शहरवासियों के लिए एक अदद अच्छे पार्क की तलाश भी खत्म हो जायेगी. शहर में मॉडल और स्वप्निल पार्क के लिए प्रशासन के प्रयास तेज हो गये हैं. शहर के सिविल लाइंस में पार्क के लिए जगह चिह्नित की गयी है. इसके लिए टेंडर भी किया जा चुका है.
सब कुछ उम्मीद के मुताबिक रहा तो शहर के तीन महीने में एक आधुनिक पार्क बनाया जायेगा, जो देखने में तो आकर्षक होगा ही, शहरवासियों का शहर में एक अच्छे पार्क का ख्वाब भी पूरा हो जायेगा. इस पार्क में घूमने के लिए पाथ, फव्वारा एवं आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था भी की जायेगी, जो बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सके.
तीन महीने में होगा निर्मित: जिला प्रशासन एवं नगर पर्षद ने इसकी योजना तैयार कर ली है. पार्क निर्माण के लिए नक्शा भी बनवा लिया गया है. जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जायेगा. शहर के वार्ड नंबर 19 में सिविल लाइंस के पास खाली पड़े भू-भाग में पार्क का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए अमृत योजना के तहत विभाग ने राशि मुहैया करा दी है. पार्क के निर्माण पर 29 लाख रुपये की लागत आयेगी. कार्य को तीन महीने में पूरा कर लेने की गाइड लाइन नगर विकास एवं आवास विभाग ने तय की है.
शहर के बीचोबीच बनेगा पार्क
अब बक्सर के लोग अपने ही शहर में पार्क का आनंद उठा पायेंगे. यहां नगर वासियों को मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराया जायेगा. बक्सर के किसी मोहल्ला में व्यवस्थित पार्क नहीं है. पार्क बन जाने के बाद शहरवासियों को काफी सहूलियत होगी. शहर के लोगों के जरूरत को देखते हुए नगर पर्षद की ओर से पोस्टऑफिस के पास भगत सिंह पार्क व नगर भवन के पास चिल्ड्रेन पार्क बनाया गया था. रखरखाव के अभाव के कारण वह बेकार हो गया है. यहां अब लोग सुबह-शाम टहलने जाने से भी कतराने लगे हैं.
जल्द शुरू होगा काम
जिला मुख्यालय में पार्क का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है. इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए नक्शा बनवा लिया गया है. जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है.
राजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, बक्सर