17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल्डिंग मेटेरियल संघ ने बंद रखीं दुकानें

बक्सर : जिला बिल्डिंग मेटेरियल संघ ने सरकार के नीतियों के खिलाफ अपनी दुकानें बुधवार को बंद रखी. इस दौरान दुकानदारों ने सरकार विरोधी नारे लगाये. दुकानदारों का कहना था कि बालू बंदी के चलते पहले से ही यह व्यवसाय ठप पड़ा है. ऊपर से जीएसटी की मार झेलनी पड़ रही है. व्यवसायी भुखमरी के […]

बक्सर : जिला बिल्डिंग मेटेरियल संघ ने सरकार के नीतियों के खिलाफ अपनी दुकानें बुधवार को बंद रखी. इस दौरान दुकानदारों ने सरकार विरोधी नारे लगाये. दुकानदारों का कहना था कि बालू बंदी के चलते पहले से ही यह व्यवसाय ठप पड़ा है. ऊपर से जीएसटी की मार झेलनी पड़ रही है. व्यवसायी भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं.

एक जुलाई से तीस सितंबर तक बालू के खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया था. सरकार की कोई नीति स्पष्ट नहीं होने के कारण व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है. चार माह बीतने के बाद भी सरकार की कोई नीति स्पष्ट समझ में नहीं आ रही है. इसलिए व्यवसायी बंदी के माध्यम से सरकार को यह मैसेज देना चाहते हैं.

जीएसटी को लेकर ऊहापोह की स्थिति है कायम : व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा गया. जीएसटी को लेकर व्यवसायियों में अभी भी ऊहापोह की स्थिति कायम है. व्यवसायियों का कहना था कि जीएसटी को लेकर अभी तक कोई रुख स्पष्ट नहीं हो पाया है. जिससे सभी व्यवसायी परेशान हैं. संघ के सचिव संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि जिस राज्य में गरीब, मजदूर और व्यवसायी अपना पेट नहीं पाल सकते. ऐसी सरकार को रहने से क्या फायदा है. इस मौके पर संजय साह, धीरेंद्र पांडेय, गुड्डू पांडेय, सन्नी सिंह सहित कई लोग थे.
21 नवंबर से होगी अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा : व्यवसायियों ने बताया कि 21 नवंबर से अनिश्चतकालीन बंद किया जायेगा. बंद रहने से लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ है. आज बंद के पीछे व्यवसायियों का यह मकसद था कि सरकार उनकी बातों को ध्यान पूर्वक सुनेगी. इस पर अमल नहीं किया जाता है तो 21 नवंबर से अनिश्चतकालीन दुकानों को बंद कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें