बक्सर : राजपुर पुलिस ने राज्य खाद्यान्न निगम के करोड़ों रुपये का धान गबन करनेवाले मंगराव पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. पैक्स अध्यक्ष पर करीब 4027 क्विंटल धान गबन करने का आरोप है. बताया जाता है कि वर्ष 2014-15 में एसएफसी ने जिले के सभी पैक्स अध्यक्षों को धान खरीदकर एसएफसी के गोदाम में जमा करने का कहा था.
जिसके बाद मंगराव पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने धान की खरीदारी की. साथ ही कुछ धान को एसएफसी के गोदाम में जमा किया लेकिन उन्होंने 4027 क्विंटल धान एसएफसी गोदाम में जमा नहीं कराया. जब एसएफसी ने धान गोदाम में जमा करने का आदेश दिया तो मंगराव पैक्स अध्यक्ष ने उसे जमा करना मुनासिब नहीं समझा. एसएफसी प्रबंधक ने बार-बार नोटिस भेजा.
इसके बाद भी पैक्स अध्यक्ष ने धान जमा नहीं किया. इसके बाद डीएम के आदेश पर राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक उदय प्रताप सिंह ने 11 जुलाई, 2015 को राजपुर थाना में क्रय केंद्र प्रभारी समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी. राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मामले में सभी पैक्स अध्यक्ष अभी जेल में है.