अयोध्या सिंह की गली में पाइप बिछाने के तरीके पर लोगों नेे जताया एतराज
Advertisement
मानक की अनदेखी पर भड़के ग्रामीण
अयोध्या सिंह की गली में पाइप बिछाने के तरीके पर लोगों नेे जताया एतराज डुमरांव : अयोध्या सिंह की गली वार्ड संख्या 11 के मुहल्ले में विभाग द्वारा मानक की अनदेखी कर बिछाये जा रहे जलापूर्ति पाइप को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और योजना व संवेदक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किये. स्थानीय शहर […]
डुमरांव : अयोध्या सिंह की गली वार्ड संख्या 11 के मुहल्ले में विभाग द्वारा मानक की अनदेखी कर बिछाये जा रहे जलापूर्ति पाइप को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और योजना व संवेदक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किये. स्थानीय शहर में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. जल निगम द्वारा मुहल्ले में बिछाये जा रहे जलापूर्ति पाइप का लोगों ने सोमवार को विरोध किया. लोगों के आक्रोश व नाराजगी के बाद संवेदक ने हाथ खड़े कर दिये.
लोगों का कहना था कि एक तो घटिया किस्म के प्लास्टिक का पाइप उपयोग हो रहा है. वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे पाइप के जोड़ों पर बगैर सर्किट दिये आग से सटा जा रहा है. ऐसी स्थिति में पाइप की आयु काफी कम पड़ जायेगी. अनियमितता के बाद संवेदक द्वारा काम ठप कर दिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही नप प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
इस मामले में जेई श्रीभगवान सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही मुहल्ले में जलापूर्ति पाइप बिछाने का कार्य शुरू किया जायेगा. वार्ड पार्षद छोटक शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने इसी मसले पर पाइप बिछाने के काम को रोक दिया. मुख्यमंत्री हर घर नल योजना के तहत वार्ड 11 के अयोध्या सिंह की गली, लाला टोली, मच्छरहट्टा गली, ब्रह्मबाबा गली, काजी गली व स्वयंबर तेली की गली के लगभग 400 घरों में पानी का आपूर्ति देना है. इसके तहत 36 लाख 70 हजार की लागत से करीब तीन हजार 850 मीटर पाइप बिछाया जाना है
लेकिन शुरुआती दौर में ही पाइप बिछाने के तरीके पर लोगों ने एतराज जताया. प्रदर्शन करनेवालों में शामिल छोटक शर्मा के साथ मुन्ना वर्मा, ज्योति वर्मा, दीपक रजक, राजू रजक, मंटू पासी, नागेंद्र रजक आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement