बक्सर : ड्यूटी से गायब रहना डॉक्टर बीएन चौबे को महंगा पड़ गया. जिलाधिकारी ने डॉक्टर से शोकॉज करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. शोकॉज का जवाब नहीं देने पर डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार महापर्व को देखते हुए सिविल सर्जन ने जिले के सभी चिकित्सकों को जिले के विभिन्न घाटों पर प्रतिनियुक्त किया था. सभी डॉक्टर अपने समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंच कर कार्य में लग गये थे.
वहीं सती घाट पर डॉक्टर बीएन चौबे को नियुक्त किया गया था लेकिन वे अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. इसी बीच जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा सभी घाटों का निरीक्षण कर रहे थे तभी उन्होंने पाया कि सती घाट पर नियुक्त डॉक्टर अपनी ड्यूटी से गायब हैं. उन्होंने तुरंत सिविल सर्जन को फोन कर गायब रहनेवाले डॉक्टर पर कार्रवाई करने के साथ-साथ वेतन रोकने का आदेश दिया.
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि ड्यूटी से गायब रहनेवाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया गया है. साथ ही वेतन भी रोकने का आदेश दिया गया है.