डुमरांव : दीपावली से ही शहर के कई ठिकानों पर जुआ हो रहा है. कुछ अड्डों पर लाखों रुपये के दांव लगाये जाते हैं. डुमरांव पुलिस सोमवार की रात छठिया पोखरा के समीप एक जुए के अड्डे पर छापेमारी कर तीन जुआरियों सहित हजारों रुपये नगदी और तास के पत्ते बरामद किये हैं. बताया जाता है कि पुलिस की भनक लगते ही आधा दर्जन से अधिक जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
पुलिस फरार जुआरियों की पहचान करने में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों की पहचान दक्षिण टोला निवासी मुन्ना सिंह और शिवव्रत राय तथा अरियांव कृष्णाब्रह्म निवासी दिनेश सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने इन जुआरियों की तलाशी ली तो इनके पास रखे गये सात हजार दौ सौ रुपये नगद बरामद हुए. पुलिस ने जुआरियों को जेल भेज दिया.