बेहोशी की हालत में सड़क किनारे से पुलिस ने किया बरामद
Advertisement
घर जाने के दौरान अपराधियों ने युवक को लूटा
बेहोशी की हालत में सड़क किनारे से पुलिस ने किया बरामद बक्सर : स्टेशन से घर जाने के क्रम में अपराधियों ने एक युवक को लूट लिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी. युवक को जख्मी हालत में छोड़कर अपराधी फरार हो गये. जहां से सुबह पुलिस ने युवक को बेहोशी की […]
बक्सर : स्टेशन से घर जाने के क्रम में अपराधियों ने एक युवक को लूट लिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी. युवक को जख्मी हालत में छोड़कर अपराधी फरार हो गये. जहां से सुबह पुलिस ने युवक को बेहोशी की हालत में बरामद किया. बरामदगी के साथ ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवक के पास से सूरत से बक्सर तक का टिकट मिला. जिसके आधार पर उसकी पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के नोनार हेठुआ गांव निवासी गर्जन पासवान के पुत्र मुंशी पासवान के रूप में हुई. पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी. युवक के परिजनों ने बताया कि सूरत से छठ को लेकर मुंशी पासवान बक्सर आ रहा था. बक्सर से बस पकड़ कर राजपुर जाने के लिए निकला ही था
कि अपराधियों ने उसे घेर कर सामान लूट लिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी और जख्मी हालत में छोड़कर फरार हो गये.फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement