बनने के एक सप्ताह बाद ही बंद हुई है घड़ी
Advertisement
10 लाख की लागत से बनी घड़ी में तीन साल से बज रहा छह, जिला प्रशासन मौन
बनने के एक सप्ताह बाद ही बंद हुई है घड़ी बक्सर : शहर के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित वीर कुंवर सिंह टावर पर लगायी गयी घड़ी तीन वर्षों से बंद है. इस घड़ी में तीन साल से छह ही बज रहा है, लेकिन आज तक किसी ने इसे चालू कराने की पहल नहीं की़ […]
बक्सर : शहर के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित वीर कुंवर सिंह टावर पर लगायी गयी घड़ी तीन वर्षों से बंद है. इस घड़ी में तीन साल से छह ही बज रहा है, लेकिन आज तक किसी ने इसे चालू कराने की पहल नहीं की़ वहीं, इसकी मरम्मत को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार सांसद, विधायक, क्षेत्र के विधान पार्षद व डीएम से गुहार लगायी, लेकिन सभी ने केवल आश्वासन दिया, लेकिन घड़ी को शुरू कराने की जहमत किसी ने नहीं उठायी़ किसी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. बता दें कि वीर कुंवर टावर को बनाने के लिए 10 लाख रुपये खर्च किये गये थे, जिससे शहर में रहनेवाले लोगों को समय का पता चल सके. साथ ही वे इसकी कीमत समझें और सारे काम समय पर करें.
पर अफसोस, तीन सालों से घड़ी का समय ही सही नहीं चला. इस घड़ी के बनने के एक सप्ताह बाद ही घड़ी का समय खराब हो गया और उसके बाद इसने कभी सही समय नहीं आज तक नहीं बताया. यदि इस घड़ी के समय के अनुसार लोग काम करें, तो उनका समय खराब हो जायेगा.
बक्सर जिले की पहचान बतानेवाला वीर कुंवर सिंह चौराहा पर स्थित घंटा घर की यह हालत देख लोगों को तरस आ रही है.
यह विशाल घड़ी हमेशा एक ही समय बताती है. तीन साल पहले दस लाख रुपये की लागत से घंटाघर का निर्माण किया गया था, लेकिन घड़ी एक हफ्ते बाद ही खराब हो गयी. आज तक ठीक नहीं की गयी. जबकि, दस लाख से हुए कार्य में घड़ी को भी बदल कर नया लगाने का दावा किया गया था. वहीं, सर्व शिक्षा अभियान विभाग में भी एक घड़ी दो साल पहले लगायी गयी थी. वह भी 10 दिनों तक ठीक चली, लेकिन उसके बाद से आज तक खराब पड़ी हुई है. विभाग ने एक बार भी उसे ठीक करने की नहीं सोची.
कोर्ट में लटका था मामला : गौरतलब हो कि करीब डेढ़ दशक पहले तत्कालीन डीएम संदीप पौंड्रिक द्वारा शहर के मुख्य चौराहा नगर थाना के समीप आलीशान घंटाघर बनाने की योजना ठेका विवाद में फंस गयी थी. मामला कोर्ट के अधीन होने के कारण उनके कार्यकाल में पूरा नहीं हो सका. बाद में अड़चनों पर से पर्दा उठे कई साल बीत गये. इसके बाद भी काफी दिन बीतने के बाद इसका निर्माण काम शुरू हुआ. जिला योजना विभाग की तरफ से इसके लिए दस लाख रुपये आवंटित हुए.
कराया जायेगा दुरुस्त
मामले की जांच की जायेगी. संबंधित विभाग को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है. जल्द ही घड़ी को ठीक कराया जायेगा. एक बार घड़ी को ठीक किया गया था, लेकिन फिर खराब हो गयी.
गौतम कुमार, सदर एसडीओ, बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement