Advertisement
मैथ की परीक्षा में छात्रों से पूछा गलत सवाल
प्रश्न-5 पूरी तरह था गलत, बच्चे और टीचर भी रहे परेशान वर्ग पांच की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में आया बेतुका सवाल बक्सर/डुमरांव : शिक्षा विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात सिर्फ कागजों पर ही सिमट गयी है. वर्ग पांच की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में छात्रों से गलत सवाल पूछे गये. सोमवार को आयोजित मैथ […]
प्रश्न-5 पूरी तरह था गलत, बच्चे और टीचर भी रहे परेशान
वर्ग पांच की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में आया बेतुका सवाल
बक्सर/डुमरांव : शिक्षा विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात सिर्फ कागजों पर ही सिमट गयी है. वर्ग पांच की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में छात्रों से गलत सवाल पूछे गये. सोमवार को आयोजित मैथ की परीक्षा का सवाल नंबर पांच शिक्षकों और छात्रों को परेशान करके रख दिया. बाद में पता चला कि पूछा गया सवाल ही गलत है.
यह परीक्षा बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा ली जा रही है. यह कोई नया मामला नहीं है. इसके पहले भी शिक्षा विभाग ने सातवीं की परीक्षा में कश्मीर को अलग देश बता दिया गया था. इस तरह के बेतुके सवालों से शिक्षा विभाग की जहां किरकिरी हो रही है. वहीं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात भी खोखला साबित हो रही है. प्रथम पाली में वर्ग पांच के बच्चों के हाथ में प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका मिली, तो इसमें दो प्रश्न गलत थे.
दूसरा और पांचवां प्रश्न देख कर छात्र ही नहीं, बल्कि शिक्षक भी परेशान हो गये. इसको लेकर विद्यालय प्रबंधन ने बीआरसी से मार्ग दर्शन मांगा, जिसके बाद प्रश्नपत्र का मूल्यांकन कर देने की बात कही गयी. अभी तक छात्रों को पुस्तकें भी नहीं मिली हैं. इसके बावजूद परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है.
प्रिंटिंग के चलते सवाल हुआ गलत : पूछे गये सवाल के संबंध में सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह प्रिंटिंग की वजह से गलती हुई है.
उन्होंने कहा कि इस तरह की गलतियां न हों, इसका भविष्य में ख्याल रखा जायेगा, ताकि छात्रों को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि जो सवाल गलत हुआ है, उसे सुधार करने का निर्देश तुरंत दे दिया गया था. वहीं, सवाल का भी मार्क्स दूसरे सवाल से जोड़कर कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement