Advertisement
नवजात शिशु की मौत पर अस्पताल में हंगामा
परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप बक्सर : बक्सर में एक बार फिर एसएनसीयू में इलाज में लापरवाही बरतने के कारण एक नवजात की मौत हो गयी, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने एसएनसीयू के गेट पर जमकर हंगामा किया, जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. गुस्से को […]
परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
बक्सर : बक्सर में एक बार फिर एसएनसीयू में इलाज में लापरवाही बरतने के कारण एक नवजात की मौत हो गयी, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने एसएनसीयू के गेट पर जमकर हंगामा किया, जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. गुस्से को देखते हुए एसएनसीयू के कर्मचारी और नर्स भाग खड़े हुए. किसी तरह मामले को शांत कराया गया.
जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड के पवनी गांव निवासी उमेश राजभट्ट की पत्नी गीता देवी का निजी नर्सिंग होम में प्रसव हुआ था, जहां से डॉक्टरों ने उसे एसएनसीयू में भर्ती करने को लेकर रेफर कर दिया था. एसएनसीयू में दो दिन पहले बच्चे को भर्ती कराया गया था, जहां इलाज में लापरवाही बरतने पर बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद कर्मचारियों में यह कहकर रेफर किया कि बच्चे की हालत गंभीर है.
परिजन बच्चे को लेकर जब एसएनसीयू से बाहर निकले, तो उन्हें पता चला कि बच्चे की मौत हो गयी. जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा और जमकर बवाल किया. महिलाएं गेट पर ही हंगामा करने लगीं.
हंगामे को देखते हुए नर्स और कर्मचारी भाग खड़े हुए. परिजनों ने नवजात के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना था कि भर्ती के बाद से ही नवजात की देखरेख ठीक तरीके से नहीं की जा रही थी. जब हालत गंभीर थी, तो पहले ही डॉक्टरों द्वारा क्यों नहीं बताया गया.
नवजात के मरने के बाद यह कहकर रेफर किया गया कि बच्चे की हालत गंभीर है. बाहर निकलने पर पता चला कि बच्चे की मौत हो गयी है. मामले की जांच को लेकर सीएस ने टीम का गठन कर दिया है, जो 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देगी. इस दौरान अगर परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप सही साबित होता है, तो संबंधित नर्स और कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement