बक्सर. डुमरांव से अगवा बच्चे को पुलिस ने रविवार को बक्सर स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस को देखते ही अपहरणकर्ता बक्सर स्टेशन पर छोड़कर बच्चे को फरार हो गये. बच्चे से पूछताछ कर पुलिस अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं, पहचान कराने के बाद बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार डुमरांव के चाणक्य कॉलोनी निवासी जितेंद्र प्रधान का पुत्र श्याम प्रधान अपने घर के समीप खेल रहा था.
इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग आये और प्रखंड कार्यालय का पता पूछने लगे. बच्चे ने जब उन्हें प्रखंड कार्यालय का पता बताया, तो उसे बाइक पर बैठा कर अगवा कर फरार हो गये. जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली. परिजनों ने पुलिस को बताया, जिसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर इसकी सूचना दी. पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गयी, जिसके बाद उसे अपहरणकर्ता बक्सर स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गये, जहां से पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया है.
इधर इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम है. वहीं, डर से बच्चे का हाल भी बेहाल है. पुलिस ने बताया कि परिजनों की तत्परता व प्रशासन चौकसी के कारण अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.