डुमरांव : शराबबंदी कानून के सख्ती के बाद भी धंधेबाज शराब के धंधे में मशगूल हैं. गुरुवार की देर रात डुमरांव पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली. स्थानीय थाना के महरौरा गांव की कच्ची सड़क से पुलिस ने सफेद रंग की एक लग्जरी वाहन से 190 बोतल शराब बरामद की. मौके से एक धंधेबाज को दबोच लिया. जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस फरार हुए युवक की पहचान कर ली है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम छापेमारी में लगी है.
गिरफ्तार धंधेबाज नया भोजपुर ओपी थाने के नावाडेरा गांव निवासी पंकज कुमार यादव बताया जाता है. जबकि फरार हुए युवक की पहचान डुमरांव के दक्षिण टोला निवासी मांझिल राम के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप लग्जरी वाहन से नावाडेरा गांव भेजी गयी है. सूचना मिलते ही डुमरांव पुलिस द्वारा सभी मुख्य सड़कों की घेराबंदी की गयी.
पुलिस की दबिश देख शराब धंधेबाजों ने वाहन को महरौरा गांव के कच्ची सड़क पर उतार दिया. कुछ दूरी पर पुलिस की टीम वाहन को पकड़ जब्त कर लिया. जब वाहन की गहन तलाशी ली गयी, तो डिक्की में छुपा कर रखी गयी मध्यप्रदेश निर्मित 190 बोतल 180 एमएल की विस्की शराब बरामद हुई. पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.