हादसा. डुमरांव के अंसारी मुहल्ले को दहलाने के लिए काफी थे विस्फोटक
Advertisement
धमाके से दहला अंसारी मुहल्ला
हादसा. डुमरांव के अंसारी मुहल्ले को दहलाने के लिए काफी थे विस्फोटक बक्सर : डुमरांव के अंसारी मुहल्ले में हुए ब्लास्ट की क्षमता से एक बात तो साफ हो गयी कि जितनी मात्रा में विस्फोटक रखे गये थे, उससे पूरा अंसारी मुहल्ला दहल जाता. भगवान का शुक्र मनाइये कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.भीड़भाड़वाले इलाके […]
बक्सर : डुमरांव के अंसारी मुहल्ले में हुए ब्लास्ट की क्षमता से एक बात तो साफ हो गयी कि जितनी मात्रा में विस्फोटक रखे गये थे, उससे पूरा अंसारी मुहल्ला दहल जाता. भगवान का शुक्र मनाइये कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.भीड़भाड़वाले इलाके में अचानक हुए ब्लास्ट से दो हजार लोगों की जान एक पल के लिए सांसत में आ गयी थी. धमाका इतना जोरदार था कि जिस घर में ब्लास्ट हुआ, वह मलबे में तब्दील हो गया. इसके साथ ही आसपास के घरों के कांच भी टूट गये हैं.
धमाके की आवाज तीन किलोमीटर तक सुनायी दी. एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि विस्फोट कितना शक्तिशाली था. फिलहाल कई बिंदुओं पर स्थानीय पुलिस की तफ्तीश जारी है. विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. ब्लास्ट के बाद से ही मुहल्ले के लोग दहशत में हैं.
पुलिस घटनास्थल पर एफएसएल टीम के आने तक कैंप किये हुए है. मलवे में कई और विस्फोटक दबे होने की आशंका पुलिस जता रही है. इसलिए आसपास के लोगों को सुरक्षित रहने का निर्देश भी दिया गया है. जिस घर में ब्लास्ट हुआ है, वह घर स्थानीय लोगों के अनुसार पटाखा व्यवसायी का है. डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि पटाखा व्यवसायी ने किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं लिया था. लाइसेंस नहीं होने के बावजूद अवैध ढंग से घर में छिपाकर विस्फोटक सामान रखे गये थे. पुलिस ने इस मामले में पटाखा व्यवसायी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है. भीड़भाड़वाले इलाके में विस्फोटक रखने के पीछे क्या कारण था, इसकी भी जांच की जा रही है.
दो हजार के आसपास इलाके की है आबादी
जिस इलाके में विस्फोट हुआ है. वहां की आबादी लगभग दो हजार के आसपास है. भीड़भाड़वाले इलाके में विस्फोट से सभी लोग दहशत में हैं. घटनास्थल से पुलिस को कुछ विस्फोटक और पटाखा बनाने के सामान बरामद हुए हैं, जिसको जांच के लिए रखा गया है. घटना के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है.पूर्व की घटित घटनाओं से पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया. 21 अक्तूबर 2013 में भी बक्सर के सरायफाटक में पटाखा कारोबारी के घर पटाखा बनाने के क्रम में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें पिता-पुत्री की मौत हो गयी थी.
वहीं, डुमरांव में हुए हादसे ने यह साफ कर दिया कि पुराने घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया गया है.
सवाल जिन पर पुलिस करेगी तफ्तीश
सवाल 1-बिना लाइसेंस लिये ही कैसे रखा गया विस्फोटक
सवाल-2-पटाखा व्यवसायी का किसी प्रतिबंधित संगठन से संबंध तो नहीं
सवाल-3- विस्फोटक रखने के पीछे पटाखा कारोबारी की मंशा क्या थी
सवाल-4-कहां से लाया गया था विस्फोटक
सवाल-5-पटाखा बनाने में जिन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया है उसका वह विशेषज्ञ हैं कि नहीं
सवाल-6-घटना के वक्त पटाखा कारोबारी का पुत्र क्या कर रहा था वहां पर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement