Advertisement
डुमरांव और रघुनाथपुर के ओवरब्रिज जर्जर
1956 में बना था रघुनाथपुर में फुट ओवरब्रिज, तो डुमरांव में पुराने ओवरब्रिज को किया गया बंद बक्सर/डुमरांव/बगेनगोला. बक्सर में रेलवे ओवरब्रिज का खस्ता हाल है. महाराष्ट्र के एलिफिस्टन स्टेशन पर ओवरब्रिज पर हुए हादसे ने एक बार फिर रेलवे के ओवरब्रिज पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं. बक्सर जिले में छह स्टेशन पड़ते […]
1956 में बना था रघुनाथपुर में फुट ओवरब्रिज, तो डुमरांव में पुराने ओवरब्रिज को किया गया बंद
बक्सर/डुमरांव/बगेनगोला. बक्सर में रेलवे ओवरब्रिज का खस्ता हाल है. महाराष्ट्र के एलिफिस्टन स्टेशन पर ओवरब्रिज पर हुए हादसे ने एक बार फिर रेलवे के ओवरब्रिज पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं. बक्सर जिले में छह स्टेशन पड़ते हैं, जहां टुड़ीगंज में ओवरब्रिज नहीं है.
रघुनाथपुर, डुमरांव और बक्सर तथा चौसा में ओवरब्रिज है. बक्सर के फुट ओवरब्रिज की स्थिति को छोड़ दिया जाये, तो इन तीनों जगहों के ओवरब्रिज की स्थिति काफी जर्जर है. कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं.
इसे लेकर विभाग ने पत्र भी लिखा है, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. किसी भी ब्रिज की आयु 30-80 साल तक की होती है. हमेशा ओवरब्रिज की देखभाल तथा मुआयना होना चाहिए. सब कुछ जानते हुए भी रेल विभाग इसे दुरुस्त करने की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. ब्रिज के जर्जर होने और लंबे समय से देखरेख न होने से इसकी हालत बदतर होती जा रही है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन पर बना फुट ओवरब्रिज काफी पुराना है. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
वर्ष 1956 में बना यह फुट ओवरब्रिज आज भी इस्तेमाल किया जा रहा है. प्लेटफाॅर्म संख्या एक से दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर जाने के लिए बनाये गये इस पुल का बेसमेंट के बाद ऊपरी हिस्सा का प्लास्टर कई जगह से छोड़ चुका है.
इसमें लगे लोहे के गाटरों की आधे-से-अधिक हिस्से में जंग लग गया है. इस पुल से प्रतिदिन दस हजार यात्रियों का आवागमन होता है. यात्रियों की संख्या बढ़ने से पहले की अपेक्षा पुल पर भी दबाव बढ़ा है. हालांकि दो एवं तीन नंबर प्लेटफाॅर्म से चार नंबर प्लेटफाॅर्म पर अभी भी फुटओवर ब्रिज नहीं है, जिसके कारण कई यात्रियों को परेशानी होती है.
क्या कहते हैं प्रबंधक
प्लेटफाॅर्म संख्या एक से दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों के जाने-आने के लिए बना फुटओवर ब्रिज पुराना हो गया है. पुल का प्लास्टर कई जगहाें से गिर गया है. अभी नया फुटओवर ब्रिज बनवाने का प्रस्ताव नहीं आया है. विभाग को पत्र भी लिखा गया है.
इंद्रजीत सिंह, स्टेशन प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement