11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑन स्पॉट बिल के साथ पैसा भी लेंगे मीटर रीडर

बिजली कंपनी ने एजेंसी और बैंक के साथ किया समझौता चल रहा है ट्रायल मिलेगी 2.5 प्रतिशत की छूट नये बिजली कनेक्शन के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन बक्सर : जिले में बिजली बिल एवं मीटर रीडिंग से संबंधित मिल रही शिकायतों को देखते हुए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा फोटोयुक्त मीटर रीडिंग तथा स्पाॅट बिलिंग का […]

बिजली कंपनी ने एजेंसी और बैंक के साथ किया समझौता

चल रहा है ट्रायल मिलेगी 2.5 प्रतिशत की छूट
नये बिजली कनेक्शन के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन
बक्सर : जिले में बिजली बिल एवं मीटर रीडिंग से संबंधित मिल रही शिकायतों को देखते हुए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा फोटोयुक्त मीटर रीडिंग तथा स्पाॅट बिलिंग का कार्य एजेंसी को सौंपा है. इस कंपनी के साथ हुए अनुबंध में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि जिले के बिजली उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग तथा बिजली बिलों से संबंधित कोई शिकायत न हो. विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शहर में फोटो मीटर रीडिंग तथा स्पाॅट बिलिंग का कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जायेगा.
पिछले माह से शहर के सभी बिजली उपभोक्ताओं के मीटर की फोटोयुक्त रीडिंग मोबाइल एप के माध्यम से करायी जा रही है. आगामी माह से स्पाॅट बिलिंग की सुविधा भी प्रारंभ कर दी जायेगी. इस कंपनी के 100 मीटर रीडरों द्वारा शहर में मीटर रीडिंग का कार्य किया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार और भर्तियां की जा रही है. प्रत्येक मीटर रीडर को कंपनी का परिचय पत्र दिया जायेगा.
तत्काल बिल का प्रिंटआउट निकलेगा
मोबाइल से रीडिंग करने के लिए प्रत्येक मीटर रीडर को मोबाइल दिया गया है जिसमें रीडिंग से संबंधित सॉफ्टवेयर का एप स्टाल किया जायेगा. जैसे ही मीटर की फोटो खींची जायेगी तो उसकी रीडिंग बिजली कंपनी के सर्वर में संबंधित उपभोक्ता के अकाउंट में आॅटो अपलोड हो जायेगी. स्पाॅट बिलिंग आगामी माह से बिजली बिलों की स्पाॅट बिलिंग प्रारंभ की जायेगी अर्थात उपभोक्ता के मीटर की रीडिंग के दौरान मीटर रीडर के पास मौजूद मशीन से तत्काल बिल का प्रिंटआउट निकालकर उपभोक्ता को सौंप दिया जायेगा. जिस पर उपभोक्ता के हस्ताक्षर भी कराया जायेगा.
मीटर रीडरों पर नियंत्रण: एजेंसी द्वारा जिस साॅफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है उसमें मीटर रीडर की लोकेशन को भी ट्रैक किया जायेगा. ऑनलाइन माॅनीटरिंग के कारण मीटर रीडर को उपभोक्ता के घर जाकर ही मीटर की फोटो खींचनी होगी जिससे वो मनमाने ढंग से रीडिंग दर्ज नहीं कर पायेंगे. साथ ही वहां से बिल की राशि भी जमा कर लेंगे. शहरी इलाकों में डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पैसा लिया जायेगा. वहीं ग्रामीण इलाके में उपभोक्ताओं से मीटर रीडर ऑनस्पॉट पैसे लेंगे. ऑनस्पॉट पैसा जमा करने वाले लोगों को ढाई प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके साथ ही रशीद भी दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें