ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर के ओझवलिया गांव में दहेज नहीं मिलने से विवाहिता की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि विवाहिता गर्भ से थी. मृतका के पिता ने पति समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना में शामिल नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार चकनी गांव निवासी मैनेजर यादव अपनी बेटी पूजा की शादी ओझवलिया गांव निवासी मोहन यादव के पुत्र अनिल यादव से की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज में सोने की चैन और मवेशी की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. इसे लेकर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. सोमवार को ससुराल के लोगों ने अचानक विवाहिता के पिता को यह कहकर फोन किया कि पूजा की तबीयत खराब है. जब पूजा के पिता घर पहुंचे, तो बेटी की मौत हो गयी थी.
इसे लेकर मृतका के पिता ने स्थानीय थाने में पति समेत पांच लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा. पुलिस हर बिंदु पर पड़ताल कर रही है.