10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक सभी बच्चों का आधार कार्ड होना जरूरी

बक्सर : छात्रों को प्रोत्साहन राशि लेने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है. 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से इसे बनाकर जमा कर देना है. ऐसा नहीं करनेवाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि से वंचित होना पड़ेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी बीईओ को यह निर्देश […]

बक्सर : छात्रों को प्रोत्साहन राशि लेने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है. 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से इसे बनाकर जमा कर देना है. ऐसा नहीं करनेवाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि से वंचित होना पड़ेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी बीईओ को यह निर्देश जारी किया है. 30 सितंबर तक इन बच्चों के बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़ देना है, ताकि उन्हें योजनाओं की राशि मिल सके. अब बैंक खातों में ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान होना है. डीईओ ने सभी बीईओ को इसकी सूची जल्द-से-जल्द देने का निर्देश दिया है, ताकि प्रोत्साहन राशि वितरण करने में परेशानी न हो.

आधार कार्ड से लिंक नहीं होने पर प्रोत्साहन राशि बंद होगी : जिन छात्रों का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं रहेगा, उन्हें प्रोत्साहन राशि से वंचित होना पड़ेगा. यदि किसी छात्र का बैंक खाता नंबर और आधार कार्ड नंबर गलत पाया गया, तो उसे भी प्रोत्साहन राशि से वंचित रहना पड़ेगा. बैंक खातों से आधार लिंक करते वक्त इसका विशेष ध्यान रखना होगा कि बैंक खाता छात्र-छात्राओं के नाम से ही होना चाहिए.
महज 25 प्रतिशत ही बच्चों का बन पाया है आधार कार्ड : सरकार के नये नियम के अनुसार प्रोत्साहन राशि लेने के लिए आधार कार्ड का बैंक खातों से लिंक होना जरूरी है. ऐसे में महज 25 प्रतिशत बच्चों का ही आधार कार्ड बन पाया है. 75 प्रतिशत बच्चे अभी भी आधार कार्ड से वंचित हैं. 30 सितंबर तक अगर बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनता है, तो उन्हें प्रोत्साहन राशि से वंचित रहना पड़ सकता है. जिले में एक से लेकर आठ तक के बच्चों की संख्या तीन लाख छह हजार 409 है.
30 सितंबर के बाद शिक्षकों को झेलनी पड़ेगी परेशानी : जिन बच्चों का बैंक खातों से आधार कार्ड का लिंक नहीं होगा. उनको योजनाओं से वंचित रहना पड़ेगा. पहले से ही प्रोत्साहन राशि देने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी थी. अब नये नियम के बाद जितने बच्चों का बीईओ द्वारा आधार कार्ड से लिंक की जानकारी दी जायेगी, उतनी ही राशि जिला मुख्यालय से उक्त विद्यालय को भेजी जायेगी. जिसके बाद उन्हीं बच्चों के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जायेगा. इससे शिक्षकों की परेशानी और बढ़ जायेगी.
प्रोत्साहन राशि लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी
आधार कार्ड से खाते का लिंक कराना जरूरी है, ताकि बच्चों को प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जा सके. अगर इसका लाभ लेना है, तो बैंक खातों से लिंक कराना जरूरी होगा. निर्देश आने के साथ ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जल्द-से-जल्द बच्चों की संख्या और आधार कार्ड से लिंक की जानकारी देनी है. 2017-18 में वितरित होनेवाली प्रोत्साहन राशि के लिए यह जरूरी है.
श्रीकृष्ण सिंह, डीईओ, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें