बक्सर/डुमरांव : दानापुर रेलमंडल में बक्सर स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे के बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. पहली घटना टुड़ीगंज स्टेशन के समीप हुई, जहां कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव निवासी रामेश्वरनाथ तिवारी के पुत्र सोनू तिवारी की मौत हो गयी. जबकि दूसरी घटना डुमरांव में हुई, जहां ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, तीसरा हादसा बक्सर स्टेशन के लख नंबर 11 पर हुआ,
जहां ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. तीनों शवों को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, दो शवों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव निवासी सोनू तिवारी आरा से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान टुड़ीगंज के समीप ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी.मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया.