Advertisement
शौचालय निर्माण के बाद नहीं मिली प्रोत्साहन राशि
चौसा : स्वच्छ भारत /लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लोगों के द्वारा अपने घरों में बनवाये गये शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि को लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा करने के महीनों बाद भी अभी तक उनके खाते में शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि नहीं पहुंच पायी है. शौचालय प्रोत्साहन राशि […]
चौसा : स्वच्छ भारत /लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लोगों के द्वारा अपने घरों में बनवाये गये शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि को लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा करने के महीनों बाद भी अभी तक उनके खाते में शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि नहीं पहुंच पायी है. शौचालय प्रोत्साहन राशि को लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर वार्ड सदस्यों तक चौसा प्रखंड कार्यालय के संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क किया जा चुका है परंतु विभाग द्वारा अभी तक लाभुकों के खाते में उक्त योजना की राशि नहीं भेजे जाने से लाभुकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
जिला प्रशासन के प्रचार प्रसार व जनप्रतिनिधियों के दबाव के चलते स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों में लोग एक दूसरे से ऋण कर्ज लेकर घरों में शौचालय तो बनवा दिये परंतु शौचालय निर्माण के तीन माह बीत जाने के बाद अभी तक उनके खाते में शौचालय निर्माण का पैसा नहीं आने से लोगों को कई प्रकार की आर्थिक प्रताड़ना का शिकार भी होना पड़ रहा है. ब्लाॅक आॅफिस के आंकड़ों के अनुसार चौसा प्रखंड के विभिन्न गांवों में 14,853 घर हैं,
जिसमें शौचालय युक्त परिवारों की संख्या 12,573 है. उक्त अभियान के तहत बनाये गये शौचालय के तहत 4,247 लोगों ने आवेदन जमा किया है. जिसमें अबतक 695 लोगों के खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जा चुकी है शेष 3,612 आवेदन जांच प्रक्रिया में है. बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत बनाये गये शौचालयों की जांच चल रही है जांच प्रक्रिया पूरी होते ही लाभुकों के खाते में प्रोत्साहन राशि भेज दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement