11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये राशन कार्ड बनाने के लिए पूरे साल लिये जायेंगे आवेदन

बिहार सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग को जारी किया निर्देश बक्सर : नया राशन कार्ड अब तक आपका नहीं बन पाया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. राशन कार्ड बनाने के लिए अब पूरे साल आवेदन लिये जायेंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश जारी किया है. बक्सर जिला […]

बिहार सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग को जारी किया निर्देश

बक्सर : नया राशन कार्ड अब तक आपका नहीं बन पाया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. राशन कार्ड बनाने के लिए अब पूरे साल आवेदन लिये जायेंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश जारी किया है. बक्सर जिला में हर जरूरत मंद लोगों का राशन कार्ड बनेगा. राशन कार्ड बनाने के लिए लाभुक को अनुमंडल के आरटीपीएस काउंटर पर अपना आवेदन जमा करना होगा. इसके बाद आवेदन की जांच और सत्यता के लिए विभाग संबंधित प्रखंड के बीडीओ को भेजा जायेगा. जांच के बाद इसे फिर मुख्यालय को भेजा जायेगा, जिसमें यह लिखा हुआ होगा कि आवेदक का कोई राशन कार्ड नहीं है. जांच के दौरान यह कही से पता चलता है कि आवेदक का राशन कार्ड है, तो उस आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा.
जिले में एक लाख 62 हजार कार्डधारी हैं : जिले में एक लाख 62 हजार 480 राशन कार्ड धारी हैं, जिनको अभी राशन का लाभ मिल रहा है. इनमें से 22 हजार 77 अपात्र कार्डधारी मिले हैं. इसके साथ ही छह हजार 980 कार्ड रद्द किये गये हैं, जिनका कोई पता नहीं है. अभी भी कई कार्डधारी ऐसे हैं, जिनका आधार से लिंक नहीं होने से वे लाभ से वंचित हैं. अब राशन कार्ड बनाने के लिए किसी प्रकार का समय सीमा निर्धारित नहीं है. आप कभी भी अनुमंडल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन कर सकते हैं.
मजिस्ट्रेट का देना होगा शपथपत्र
राशन कार्ड का आवेदन करने के पहले मजिस्ट्रेट से शपथ पत्र लेना होगा. इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. शपथ पत्र बनवाते समय इस बात का ध्यान देना होगा कि जो भी जानकारी दी जा रही है वह पूरी तरह से सही और सत्य है. आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन देने की प्रक्रिया पूरी तरह से सरल है. जिले में दो अनुमंडल हैं, जहां के आरटीपीएस काउंटर पर लाभुक आवेदन जमा कर सकते हैं.
चार तरह के कागजात देने होंगे.
आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक खाता की छायाप्रति, आवासीय प्रमाण पत्र, पूरे परिवार का तीन फोटोग्राफ.
इस तरह के आवेदन हो जायेंगे रद्द
आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि रहती है, तो आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा.
फॉर्म एक से अधिक प्रति में भरा गया हो
फॉर्म अपूर्ण भरा गया हो, बिना निशाना या हस्ताक्षर के, निर्धारित प्रपत्र के समरूप नहीं होनेवाले आवेदन.
आवेदन लिया जा रहा है
जिले में नये राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित नहीं रहेगा.
शिशिर कुमार मिश्रा,जिला आपूर्ति पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें