11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटाढ़ी में युवक की हत्या नदी से मिला शव

घर से मजदूरी करने के लिए निकला था युवक इटाढ़ी/नावानगर : इटाढ़ी में एक मजदूर की हत्या कर दी गयी. साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को नदी में फेंक दिया गया. मजदूर की पहचान नावानगर थाना क्षेत्र के रूपसागर गांव निवासी विश्वनाथ पासवान के पुत्र मनजी पासवान के रूप में हुई. शव को […]

घर से मजदूरी करने के लिए निकला था युवक

इटाढ़ी/नावानगर : इटाढ़ी में एक मजदूर की हत्या कर दी गयी. साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को नदी में फेंक दिया गया. मजदूर की पहचान नावानगर थाना क्षेत्र के रूपसागर गांव निवासी विश्वनाथ पासवान के पुत्र मनजी पासवान के रूप में हुई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. घटनास्थल से कपड़ा और गमछा बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार मनजी पासवान मजदूरी का काम करता था. दो दिन पहले घर से यह कहकर निकला था कि वह मजदूरी करने जा रहा है. देर शाम घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया.
शनिवार की देर शाम इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसुधर गांव के समीप ठोरा नदी से मजदूर का शव बरामद हुआ. शव की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी, जिसके बाद उसकी पहचान हो पायी. इस संबंध में थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. इस मामले में कई बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. इधर घटना के बाद से ही मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. मृतक के भाई अजीत पासवान ने बताया कि मनजी पासवान राजन सिंह के यहां मजदूरी करता था. राजन सिंह से 50 हजार रुपये उधार लिया था, जिसमें से कुछ पैसा लौटा दिया था.शनिवार की शाम उसका शव बरामद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें