21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के दो लाख लेकर चंपत हुए तत्कालीन डीएम

बक्सर : विवादों में घिरे रहनेवाले तत्कालीन जिलाधिकारी व वर्तमान मोतिहारी डीएम रमण कुमार नगर के एक व्यवसायी का दो लाख दस हजार रुपये की राशि लेकर चंपत हो गये हैं. किराना सामान की राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए व्यवसायी ने नोटिस भेजा है. साथ ही चैंबर्स आॅर्फ कॉमर्स में भी इसकी लिखित […]

बक्सर : विवादों में घिरे रहनेवाले तत्कालीन जिलाधिकारी व वर्तमान मोतिहारी डीएम रमण कुमार नगर के एक व्यवसायी का दो लाख दस हजार रुपये की राशि लेकर चंपत हो गये हैं. किराना सामान की राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए व्यवसायी ने नोटिस भेजा है. साथ ही चैंबर्स आॅर्फ कॉमर्स में भी इसकी लिखित शिकायत की है.

इससे प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गयी है. नोटिस भेजनेवाले नगर के पीपरपांती रोड़ स्थित शिवलोक इंटरप्राइजेज दुकान के मालिक नीरज कुमार के अनुसार घरेलू सामान की आपूर्ति डीएम आवास में की जाती थी. तत्कालीन डीएम रमण कुमार के कार्यकाल में दो लाख 10 हजार 236 रुपये की राशि की सामग्री भेजी गयी. बकाया होने पर तत्कालीन डीएम से व्यवसायी ने गुहार लगायी कि राशि का भुगतान किया जाये. डीएम ने नाजिर से राशि भुगतान का आदेश किया. जनवरी-फरवरी माह में नजारत के उपसमहर्ता से भी राशि भुगतान की बात कहीं गयी, लेकिन भुगतान नहीं हुआ. इसी बीच कई बार भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर लगाते रहे,

पर हर बार आश्वासन देकर भेज दिया जाता था. उनका कहना है कि पिछले बीस वर्ष से सरकारी अधिकारियों के यहां सामान दे रहे हैं, पर कभी भी ऐसा मौका नहीं आया है. छोटे व्यवसायी हैं. यदि दो लाख रुपये की संपत्ति गुल हो जायेगी, तो व्यवसाय में घाटा लगेगा. भूखमरी के कगार पर आ जायेंगे. व्यवसायी नीरज कुमार ने कहा कि यदि राशि का भुगतान नहीं होता है, तो कोर्ट की शरण में जायेंगे. वहीं, इस संबंध में मोतिहारी डीएम रमण कुमार ने कहा कि यह बक्सर का मामला है. कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. वहीं, नजारत के प्रभारी शिशिर मिश्रा ने कहा कि अभी तक बिल सामने नहीं आया है. बिल देखने के बाद ही उसके निदान का प्रयास किया जायेगा.

मोतिहारी जाते ही डीएम रमण कुमार के बदले स्वर
व्यवसायी ने कहा, नहीं मिली राशि, तो कोर्ट की लेंगे शरण
कोर्ट में फोटो ले रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा : बक्सर
सिविल कोर्ट में पेशी के बाद लौट रहे बंदी का फोटो लेने के मामले में पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा. युवक के पास से मिले मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है. घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे की है. जब न्यायालय में हाजिरी देने के बाद जैसे ही पुलिस कैदियों को लेकर वापस हाजत की तरफ बढ़ रही थी एक युवक ने कैदी के तस्वीर को लेने लगा, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. युवक सिमरी थाना के बलिहार गांव का रहनेवाला बताया जाता है. इस संबंध में अधिवक्ता उमेश सिंह ने बताया कि किसी आवेदन के लिए उसकी तस्वीर को लिया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब हो कि बक्सर न्यायालय परिसर में कई बड़ी घटनाओं को पूर्व में अंजाम दिया गया था, जिसमें हाजिरी के लिए लाये गये कैदी कमलेश यादव को पुलिस हिरासत में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. साथ ही कुख्यात शेरू सिंह ने न्यायालय में हाजिरी देकर लौटने के क्रम में सुरक्षाकर्मी को गोली मार चकमा देते हुए भागने में सफल हो गया था, जिसके बाद न्यायालय की सुरक्षा को काफी चाक-चौबंद किया गया था. मुख्य द्वार से लेकर अंदर सभी जगहों के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे. साथ ही उच्च न्यायालय के आदेश के बाद न्यायालय परिसर की चहारदीवारी को भी ऊंचा करते हुए कटीले तार से बैरिकेडिंग की गयी थी.
पेट्रोल पंप से चोरी कर केबिन में लगायी आग
सीसीटीवी कैमरा व ऑटोमेशन मशीन समेत लाखों की संपत्ति खाक
चौसा : चौसा में पेट्रोल पंप से लाखों की चोरी करने के बाद चोरों ने पेट्रोल पंप के केबिन में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये. आग की लपटें देख आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास किये. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी थी. इस दौरान पेट्रोल पंप में आग नहीं पकड़ा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के अनुसार रामपुर गांव के पास चौसा-मोहनियां मार्ग के किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप के केबिन का ताला तोड़ कर शुक्रवार की सुबह चोरों ने काउंटर में रखे हजारों रुपये चुरा लिये और साक्ष्य को मिटाने के लिए केबिन रूम में लगे सीसीटीवी कैमरा व उसकी मशीन समझ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में आग लगा दिये, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना रात के करीब ढाई-तीन बजे की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि रामपुर के बीडीसी उत्तम राय के एचपी मां दुर्गा फ्यूल सेंटर पर कार्य कर रहे पंप कर्मी रात दो बजे किसी वाहन को डीजल देने के बाद पंप पर खड़ी एक बस में सो गये थे. जब करीब सवा चार बजे एक वाहन तेल लेने के लिए पंप पर आया और सीटी बजाने लगा, तो पंप कर्मी की नींद खुली और जब पंप के बूथ से तेल देने के लिए मीटर पर ध्यान दिया, तो मीटर काम नहीं कर रहा था. इस पर वह केबिन की ओर गया, जहां उसे कुछ जलने की गंध मिली. पंप के नोजल मैन छोटेलाल ने इसकी सूचना पंप मालिक को दी और जब पंप के प्रोपराइटर के परिजन आये तो देखे कि पंप के केबिन में लगायी गयी आॅटो मेशन मशीन, यूपीएस, बैट्री, हार्ड डिस्क, सीसीटीवी कैमरा व उसका टीवी आदि जलकर पूरी तरह से राख हो गया है और काउंटर में रखे बीस हजार नकद राशि चोर लेकर फरार हो गये हैं. चोर पंप के उत्तरी छोर से घुसे थे. घटनास्थल से दो जोड़ी चप्पल व दो गमछा बरामद हुआ है. घटना की सूचना पर राजपुर थाने की पुलिस पहुंची. नोजल मैन छोटेलाल के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पंप पर पहले भी हो चुकी है चोरी की घटना : रामपुर में स्थित मां दुर्गा फ्यूल सेंटर पर पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है़ पंप के प्रोपराइटर के पति विनोद राय ने बताया कि वर्ष 2015 में हथियारबंद अपराधियों ने पंप के काउंटर से 50 हजार रुपये लूट लिये थे. वर्ष 2016 में एक उचक्का ने एक पंप कर्मी का मोबाइल चुरा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें