फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू, बड़ा हादसा टला
Advertisement
सिलिंडर में रिसाव से दुकान में लगी आग
फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू, बड़ा हादसा टला बक्सर : सिलिंडर में रिसाव होने से एक मिठाई दुकान में आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया, जिसकी चपेट में आकर हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. अगलगी के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो […]
बक्सर : सिलिंडर में रिसाव होने से एक मिठाई दुकान में आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया, जिसकी चपेट में आकर हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. अगलगी के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सिलिंडर में आग देख लोग इधर-उधर भागने लगे. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के ज्योति चौक स्थित महेश सिंह की मिठाई दुकान में सिलिंडर में रिसाव होने से आग लग गयी.
घटना के वक्त मिठाई बनाया जा रहा था. आग की चपेट में आकर दुकान में रखे हजारों रुपये की संपत्ति जल गयी. किसी तरह स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन सिलिंडर में आग देख किसी की भी हिम्मत नहीं हुई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं, आग बुझाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए इलाके की बिजली काट दी गयी.
जान जोखिम में डाल जलते सिलिंडर को उठाकर फेंका बाहर
जहां सिलिंडर में आग देख सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं, दुकान में काम कर रहे विक्की ने अपनी जान जोखिम में डालकर जलते सिलिंडर को बाहर निकाल कर फेंका. सिलिंडर को बाहर निकाले जाने के बाद काफी हद तक आग पर काबू पाया गया. इस बहादूरी के लिए लोगों ने विक्की को धन्यवाद भी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement