10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से निबटने के लिए रहें तैयार : जिलाधिकारी

बक्सर : निकट भविष्य में बाढ़ की विभिषिका के मद्देनजर सभी को सचेत रहने की जरूरत है. इस आपदा से निबटने में हर किसी-न-किसी का अहम योगदान होता है. पिछले अनुभवों का लाभ देखते हुए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. उक्त बातें जिलाधिकारी रमण कुमार ने प्रधान सहायकों की बैठक के दौरान समाहरणालय सभा कक्ष […]

बक्सर : निकट भविष्य में बाढ़ की विभिषिका के मद्देनजर सभी को सचेत रहने की जरूरत है. इस आपदा से निबटने में हर किसी-न-किसी का अहम योगदान होता है. पिछले अनुभवों का लाभ देखते हुए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. उक्त बातें जिलाधिकारी रमण कुमार ने प्रधान सहायकों की बैठक के दौरान समाहरणालय सभा कक्ष में गुरुवार को कहीं.

बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार में सबसे अधिक भूमि सुधार से संबंधित मामले आ रहे हैं. इनका त्वरित निष्पादन किया जाये. साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि जिन वार्डों में सभी घरों में शौचालयों का निर्माण हो चुका है. उन्हें प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र करें. इसमें कोताही नहीं बरती जाये. इसमें लापरवाही बरतनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

अनुशासन हीनता बरदाश्त नहीं
बैठक के दौरान चौसा सीडीपीओ कविता ने अनुशासनहीनता किया है. इस कारण उन्हें बैठक से बाहर किया गया. उनपर लगातार शिकायत मिल रही है. बैठक में कई बार वह अनुपस्थित पायी गयीं थीं. उनके विरुद्ध कई जांच भी चल रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद उन पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
रमण कुमार, डीएम
सीडीपीओ ने कहा, डीएम कर हैं प्रताड़ित
डीएम हमें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. अगर उन्हें हमसे कोई शिकायत थी, तो उस पर वे लीगल एक्शन ले सकते थे. इस तरह से बैठक में जलील करना और अससंदीय भाषा का प्रयोग करना कहीं से भी उचित नहीं है. सीडीपीओ ने कहा कि अगर वे हम पर कोई एक्शन लेते हैं, तो मैं भी चुप नहीं बैठूंगी.
कविता, सीडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें