बक्सर : निकट भविष्य में बाढ़ की विभिषिका के मद्देनजर सभी को सचेत रहने की जरूरत है. इस आपदा से निबटने में हर किसी-न-किसी का अहम योगदान होता है. पिछले अनुभवों का लाभ देखते हुए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. उक्त बातें जिलाधिकारी रमण कुमार ने प्रधान सहायकों की बैठक के दौरान समाहरणालय सभा कक्ष में गुरुवार को कहीं.
बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार में सबसे अधिक भूमि सुधार से संबंधित मामले आ रहे हैं. इनका त्वरित निष्पादन किया जाये. साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि जिन वार्डों में सभी घरों में शौचालयों का निर्माण हो चुका है. उन्हें प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र करें. इसमें कोताही नहीं बरती जाये. इसमें लापरवाही बरतनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.