बक्सर : डुमरांव थाना पुलिस ने बुधवार को नंदन के पैक्स अध्यक्ष रमेश कुमार यादव को शराब के नशे में नंदन बाजार से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने गये पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. नशे में धुत पैक्स अध्यक्ष ने थानेदार को दिखा देने की धमकी दे डाली. पैक्स अध्यक्ष का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया.
जहां शराब पीने की पुष्टि हुई है. नंदन के पैक्स अध्यक्ष रमेश कुमार यादव शराब पीकर बाजार में हंगामा कर रहे थे. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने डुमरांव थाना को दी. पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. डुमरांव थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे. उन्हें जेल भेज दिया.