11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरांव रजवाहा में आज शाम तक आयेगा पानी

केसठ : किसानों को रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालने के लिए पानी की चिंता अब दूर हो जायेगी. नहर में पानी के आने से अधिकांश किसान रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालगें. किसानों के लिए यह नक्षत्र धान का बिचड़ा डालने के लिए अच्छा माना जाता है. भीषण गरमी के कारण प्रखंड […]

केसठ : किसानों को रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालने के लिए पानी की चिंता अब दूर हो जायेगी. नहर में पानी के आने से अधिकांश किसान रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालगें. किसानों के लिए यह नक्षत्र धान का बिचड़ा डालने के लिए अच्छा माना जाता है. भीषण गरमी के कारण प्रखंड के आहर,पोखर व तालाब सूख चूके हैं.

पानी का जल स्तर भी नीचे चला गया है. ऐसी स्थिति में नहरों में भी पानी आने से किसानों को राहत मिलेगी. डुमरांव राजवाहा समेत अन्य नहरों में पानी छोड़े जाने से प्रखंड के केसठ, रामपुर कतिकनार दसियां ,डिहरा समेत दर्जनों गांवों के किसान खुश दिख रहे हैं. किसान रमेश चौधरी, पिंटू दुबे, नरेंद्र प्रताप पांडेय, अरविंद कुशवाहा, संजय सिंह का कहना है कि नहर विभाग की तत्परता के कारण किसान समय से बिचड़ा डाल पायेंगे. जबकि सरकार भी

किसानों को आर्थिक क्षमता बढ़ाने व फसल की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं व ॠण मुहैया कराती है. विभाग द्वारा समय से नहरों में पानी छोड़े जाने से धान की उत्पादन क्षमता बढ़ने की संभावना है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता का कहना है कि नहरों में पानी छोड़ा दिया गया है,लेकिन अभी कम छोड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें