13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Forecast : 48 घंटे पछिया के प्रभाव में रहेगा बिहार, पिछले चौबीस घंटे में दो डिग्री बढ़ा तापमान

लंबे अंतराल के बाद प्रदेश पछिया हवा के प्रभाव में आ गया है़ हवा में नमी की मात्रा 50 से 80 फीसदी के बीच है, हालांकि पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश में औसतन दो डिग्री तापमान का इजाफा हुआ है.

पटना. लंबे अंतराल के बाद प्रदेश पछिया हवा के प्रभाव में आ गया है़ हवा में नमी की मात्रा 50 से 80 फीसदी के बीच है, हालांकि पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश में औसतन दो डिग्री तापमान का इजाफा हुआ है. अगले 48 घंटे में पूरे प्रदेश में दिन का तापमान और बढ़ने के आसार हैं.

फिलहाल पूरा प्रदेश नमी युक्त बेहद कठिन गर्मी झेल रहा है. हालांकि मॉनसून से पहले उससे कोई खास राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. आइएमडी पटना के मुताबिक अगले एक दो दिन दिन में अधिक गर्मी की वजह से कुछ एक जगहों पर स्थानीय तौर पर बादल बन सकते हैं. इस दौरान बूंदाबांदी होने की काफी कम संभावना है.

इधर मॉनसून दक्षिणी प्रायद्वीय इलाके में सक्रिय हो चुका है. केरल, तमिलनाडु एवं कर्नाटक में जम कर बरसात हो रही है. मॉनसून अपेक्षित गति से आगे बढ़ रहा है.

मॉनसूनी पवन अरब सागर से दक्षिण के इन प्रदेशों से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी पार करके उत्तर पूर्व पहुंच रहा है. जहां तक बिहार का सवाल है, जून मध्य में हर हाल में मॉनूसन दस्तक दे देगा. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मॉनसून की गति बेहतर है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें