17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: 25 से 30 रुपये सस्ता हो गया रिफाइंड व सरसों, दाल-चावल खरीदने में आपके छूटेंगे पसीने, जानें बाजार का भाव

बिहार में सरसों तेल और रिफाइंड के दाम में 25 से 30 रुपये की कमी आयी है. पिछले तीन-चार दिनों में जहां सरसों तेल 25 से 30 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है, वहीं रिफाइंड ऑयल की कीमत में भी लगभग 25 से 30 रुपये की कमी आयी है. कारोबारियों ने बताया कि सरसों तेल 160 रुपये से 130 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

बिहार में सरसों तेल और रिफाइंड के दाम में 25 से 30 रुपये की कमी आयी है. पिछले तीन-चार दिनों में जहां सरसों तेल 25 से 30 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है, वहीं रिफाइंड ऑयल की कीमत में भी लगभग 25 से 30 रुपये की कमी आयी है. कारोबारियों ने बताया कि सरसों तेल 160 रुपये से 130 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, रिफाइंड तेल 150- 160 रुपये प्रति लीटर से घटकर 125 से 130 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा ने बताता कि टैक्स फ्री और देश में सस्ते आयातित तेलों की बहुतायत होने से सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले चार दिनों में तेल के भाव में 25 से 30 रुपये प्रति लीटर की कमी आयी है.

दाल के दाम 10 रुपये तक बढ़े

दालों के भाव में 10 रुपये तक का इजाफा दर्ज किया गया है. साथ ही, ब्रांडेड चावल के भाव में भी 10 रुपये प्रति किलो की तेजी आयी है. अरहर 125 रुपये बढ़ कर 135 रुपये, मूंग दाल 110 रुपये से बढ़ कर 120 रुपये और मसूर दाल 85 रुपये से बढ़ कर 95 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. चना दाल में पांच रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ. अब चना दाल 70 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 75 रुपये हो गया है. इसके अलावा जो ब्रांडेड चावल 100 रुपये प्रति किलो था, अब वह बढ़कर 110 रुपये प्रति किलो हो गया है. वहीं, खुला आटा खुदरा बाजार में 32 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जो एक माह पहले तक 38 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

Also Read: बिहार: आवारा कुत्तों का आतंक, नौ बच्चे समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को काट कर किया जख्मी
गर्मी में सब्जी हुई गरम

बिहार में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इसका सीधा असर सब्जी की फसल पर पड़ रहा है. राजधानी पटना की खुदरा मंडियों में लौकी 20 से 30 रुपये, भिंडी 40-60 रुपये, करेला-60 रुपये, परवल- 50 से 60 रुपये, टमाटर 20 से 25 रुपये, कटहल 30 से 40 रुपये किलो मिल रहा है. जबकि, आलू और प्याज के दाम स्थिर हैं. गर्मी में राहत देने वाला खीरा 20 से 25 रुपये किलो तक बाजार में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें